बिहार (patna) यात्रियों के सुविधा के लिए दानापुर से बेंगलुरु , सहरसा व् दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन

चलेगी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सहरसा व् दरभंगा से अमृतसर के लिए 
एवं दानापुर से सिकंदराबाद के लिए एक - एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (वन ट्रिप ) का परिचालन किया जायेगा गाड़ी  संख्या (03253) दानापुर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से सात जुलाई को शाम 18:10 बजे प्रस्थान कर नौ जुलाई को शाम 18:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी
दानापुर 
वापसी में गाड़ी संख्या 03254 बेंगलुरु - दानापु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से 10 जुलाई को सुबह 07:50 बजे प्रस्थान कर 12 सुबह 08:00 बजे दानापुर पहुंचेगी यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा मई दानापुर और बेंगुलुरु के बिच आरा बक्सर पं;दीनदयाल उपाध्याय जं.. प्रयागराज छिवकी 'सतना जबलपुर 'इटारसी ;नागपुर बल्लारशाह वारंगलविजयवाडा'पेरम्बूर'काटपड़ी जोरलपेटेट एवं कृष्णराजपुरम स्टेसन पर रुकेगी गाड़ी संख्या 05577 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से छह जुलाई को सुबह 08.45 बजे प्रस्थान कर सात जुलाई को शाम 17:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी 



यात्रा मंगमय हो